फांसी के फंदे से लटक कर युवक ने दी जान।
यूपी/महराजगंज : पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेनीगंज टोला भरोहिया में एक युवक फंदे से लटकर अपनी जान दे दिया । मिली जानकारी के अनुसार किरोधन सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह उम्र 35 बर्ष निवासी ग्राम सभा बेनीगंज टोला भरोहिया थाना पनियरा जनपद महराजगंज अपने कमरे में फंदे से लटकर जान दे दिया। सूत्रों से जानकारी मिली कि किरोधन सिंह अकेले अपने घर पर रहता था उसकी बीबी लगभग दो बर्ष से गोरखपुर में किराये के मकान में रहती है एक बेटा है जिसकी उम्र 10 बर्ष है वह अपने मामा के घर इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बड़वार में रहता है । ग्रामीणों ने बताया कि 22 अगस्त को किरोधन सिंह को देखा गया था तभी से किसी ने उनको नहीं देखा आज जब महिलाएं छठ ब्रत त्योहार में उसी के घर के बगल में कुश का कुछ बना रही थी उसी समय बदबू आ रही थी तो महिलाओं ने अपने परिजनों को इस बात की जानकारी दिया धीरे धीरे पूरे गांव में यह बात फैल गई और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि लाश से बदबू आ रही ...