अशोक विजयादशमी और दशहरा क्या हैं?
*"इस लेख को सिर्फ वो ही पढ़ें, जो डॉ अम्बेडकर साहब को अपना उद्धारक, मार्गदर्शक और आदर्श मानते हैं, बाकी ब्राह्मणों के अंधविश्वास के गुलाम इस लेख को ना पढ़ें"* *___________________________________* *अशोक विजयादशमी और दशहरा क्या हैं?* ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● *"दशहरा मनाकर अपने पूर्वजों का अपमान ना करें"* *"अशोक विजयादशमी मनाइए, दशहरा नहीं"* *"भारत के मूलनिवासी बौद्ध थे और हैं जिनके पूरखों को ब्राह्मणों ने गुलाम बनाकर शूद्र, अछूत और आदिवासी बना दिया था"* *"और बाद में ब्राह्मणों ने अपना राजपाट स्थापित करने के लिए इनको हिंदू बना दिया"* *"आज के एससी+एसटी+ओबीसी ही वास्तव में तत्कालीन बौद्धों की वर्तमान संतानें हैं"* *"ब्राह्मणों ने बौद्धों के पूर्वजों को हराकर गुलाम बना लिया था और अशोक विजयादशमी के बजाय उन्हें दशहरा मनाने के लिए मजबूर कर दिया था"* *"इसीलिए आपका पर्व अशोक विजयादशमी है, दशहरा नहीं"* *"दशहरा आपके पूर्वजों की हार का प्रतीक है, जबकि अशोक विजयादशमी आपके पूरखों की जीत का प्रतीक है"* *"हिं...